श्री कृष्ण का जन्म
देवताओं में भगवान श्री कृष्ण विष्णु के अकेले ऐसे अवतार हैं जिनके जीवन के हर पड़ाव के अलग रंग दिखाई देते हैं। उनका बचपन लीलाओं से भरा पड़ा है। उनकी जवानी रासलीलाओं की कहानी कहती है, एक राजा और मित्र के रूप में वे भगवद् भक्त और गरीबों के दुखहर्ता बनते हैं तो युद्ध में कुशल नितिज्ञ। महाभारत में गीता के उपदेश से कर्तव्यनिष्ठा का जो पाठ भगवान श्री कृष्ण ने पढ़ाया है आज भी उसका अध्ययन करने पर हर बार नये अर्थ निकल कर सामने आते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेने से लेकर उनकी मृत्यु तक अनेक रोमांचक कहानियां है। इन्ही श्री कृष्ण के जन्मदिन को हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिये भक्तजन उपवास रखते हैं और श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं।
कब हुआ श्री कृष्ण का जन्म
जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को ही कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों के मतानुसार श्री कृष्ण का जन्म का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था। अत: भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी को यदि रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग हो तो वह और भी भाग्यशाली माना जाता है इसे जन्माष्टमी के साथ साथ जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
Janmashtami is a Hindu festival and a Gazetted holiday in many regions of India.
It may be known as Gokulashtami or Sreekrishna Jayanthi in some regions. According to the Hindu calendar, Janmashtami is celebrated on the Ashtami (eighth day) of Krishna Paksha (dark fortnight) in the month of Shravana or Bhadra (in the Hindu calendar, there is a leap month once every three years).
In India, is a Gazetted holiday in Bihar, Chandigarah, Chattisgarah, Delhi, Gujarat, Haryana, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Miizoram, Madhya Pradesh, Nagaland, Orissa, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Uttar Pradesh and Uttarakhand.
In Tamil Nadu this holiday is known as Sri Krishna Jayanti.
History and Background of Janmashtami
This is one of the most important Hindu festivals, Janmashtami (Krishna Jayanti) is the birthday of Lord Krishna, the eighth reincarnation of Lord Vishnu who gave the vital message of the Bhagwat Gita - the guiding principles for every Hindu.
Across India, there will be ceremonies and prayers at temples dedicated to Krishna. The day before may consist of fasting and prayer up to midnight, the time at which it was said that Krishna was born.
Krishna was born in Mathura, Uttar Pradesh. In this region, a common tradition is the performance of Krishna Lila, a folk drama consisting of scenes from Krishna's life.
Many customs have developed in the different parts of India, all based on stories from Krishna's life. For instance, it is said that as a boy, Krishna loved butter and milk so much that they had to be kept out of his reach. This story is reflected in many climbing games for children.
- In Tamil Nadu, oiled poles with pots of money tied to the top are set up. Boys dressed as Krishna then try to climb these poles to get the money while onlookers squirt water at them.
- In Maharashtra, where the festival is known as Govinda, pots containing buttermilk are suspended high over streets. Teams of boys then form human pyramids competing against each other to see who can break the most pots.
Krishna
Many colourful legends tell of Krishna's life and he is a prominent figure in Hindu writings.
As a child, he is noted for his pranks such as the aforementioned butter stealing and images of him as a child often show him dancing joyously and holding a ball of butter in his hands.
As an adult, he is most commonly depicted as a dancer or a lover, often playing the flute and surrounded by adoring women. In one story, it is said that defeated the many-headed serpent Kaliya by dancing it into submission.
Janmashtami Around the World
Janmashtami is celebrated with great enthusiasm by Hindus across the Indian subcontinent and beyond. In "A Janmashtami Journey", we take a whistle-stop tour around the world to look at how this great festival is celebrated.
दही हांडी - किशन कन्हैया को समर्पित है ये उत्सव
जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला पर्व है। इस दिन देश भर में आयोजित होने वाले उत्सवों में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीलाओं को दिखाया जाता है। श्री कृष्ण के जन्म की कथाएं सुनी जाती हैं। लेकिन एक ऐसा उत्सव भी है जिसकी महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत में खास धूम रहती है। जिसमें हर कोई भगवान श्री कृष्ण के बाल रुप को धारण कर गोविंदा बन जाता है। जिसमें हर कोई मटकी फोड़ बनने की होड़ में लगा रहता है। इस उत्सव को कहा जाता है दही हांडी।
क्या है दही हांडी
जन्माष्टमी के अवसर पर जन्माष्टी से अगले दिन युवाओं की टोलियां काफी ऊंचाई पर बंधी दही की हांडी (एक प्रकार का मिट्टी का बर्तन) को तोड़ती हैं। इसके लिये मानवीय पिरामिड का निर्माण करते हैं और एक प्रतिभागिता इस पिरामिड के ऊपर चढ़कर मटकी को तोड़ता है। महाराष्ट्र और गोआ के विभिन्न क्षेत्रों में दही-हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जो टोली दही हांडी को फोड़ती है उसे विजेता घोषित किया जाता है। प्रतियोगिता को मुश्किल बनाने के लिये प्रतिभागियों पर पानी की बौछार भी की जाती है। इन तमाम बाधाओं को पार कर जो मटकी फोड़ता है वही विजेता होता है। इस उतस्व की खास बात यह भी है कि जो भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है उस हर युवक-युवती को गोविंदा कहा जाता है।
कैसे शुरु हुई दही-हांडी की परंपरा
मान्यता है कि जब भगवान श्री कृष्ण बालक थे तो उन्हें दही, मक्खन इत्यादि खाने का बड़ा शौक था। अपने इसी शौक के चलते उन्होंनें पास-पड़ौस से दही चुरानी शुरु करदी। रास्तों में आती जाति ग्वालिनों की मटकियां भी वे फोड़ देते। इस काम में उनके दोस्त भी मदद करने लगे। धीरे-धीरे सभी उनसे तंग रहने लगे तो उन्होंने एक युक्ति सूझी। उन्होंने दही की हांडी को काफी ऊंचाई पर लटकाना शुरु कर दिया ताकि बालकों की पंहुच वहां तक न हो। ऐसे में श्री कृष्ण के सामने भी ये चुनौति खड़ी हो गई कि अब क्या किया जाये तो उनके जहन में एक विचार उत्पन्न हुआ। उन्होंनें अपने सभी दोस्तों को पास बुलाया और एक सर्कल बनाने की कही फिर आपस में मिलकर खड़े होने की कहा। इस तरह एक के ऊपर एक सर्कल बनाकर सबसे ऊपर वे स्वयं चढ़े और ऊपर लटक रही दही हांडी को तोड़कर अपने सभी दोस्तों को दही-मक्खन का स्वाद चखाया। माना जाता है कि तब से शुरु हुई यह परंपरा आज तक अनवरत चली आ रही है, बस समय के साथ इसके उद्देश्य और स्वरुप में बदलाव आ गया है।
दही हांडी प्रतियोगिता के नये नियम
एक और जहां इस उत्सव में सभी गोविंदा उल्लास से भरे होते हैं तो वहीं कुछ टोलियां संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार भी होती हैं। कई बार तो किसी प्रतिभागी की मृत्यु भी हो जाती है तो कुछ को इतनी गंभीर चोट आती हैं कि इन सबको देखते हुए 2014 में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र उच्च न्यायालय ने दही हांडी को लटकाने की उच्चत्तम सीमा 20 फीट तय की है। साथ ही अब बच्चों को इस प्रतिभागिता से दूर रखने की हिदायतें भी अदालत ने दी हैं। 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है।
लक्ष्य के लिये चुनौतियों से पार पाने की सीख देती है दही हांडी
दही हांडी की प्रतियोगिता बिल्कुल भी आसान नहीं होती। इसमें प्रतिभागियों को काफी जोखिम उठाना पड़ता है। लेकिन इसमें मिली जीत की खुशी की भी कोई सीमा नहीं होती। सबसे बड़ी बात है भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण का भाव। वहीं इस प्रतियोगिता से सीख भी मिलती है कि लक्ष्य भले ही कितना भी कठिन हो लेकिन मिलकर एकजुटता के साथ प्रयत्न करने पर उसमें कामयाबी जरुर मिलती है। यही उपदेश भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता के जरिये भी देते हैं।
0 Comments