Ad Code

Responsive Advertisement

Vishwakarma puja/विश्वकर्मा पूजा विधि और इस पर्व का धार्मिक महत्व

Vishwakarma puja 2023: जानें विश्वकर्मा पूजा विधि और इस पर्व का धार्मिक महत्व



आज विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इन्होंने ही इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका, जगन्नाथपुरी, भगवान शंकर का त्रिशुल, विष्णु का सुदर्शन चक्र का निर्माण किया था। माना जाता है कि विश्वकर्मा वास्तु देव के पुत्र हैं। आज पूरे भारत वर्ष में सृजनकर्ता विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर हम बात कर रहे हैं शहर के ऐसे शिल्पियों की जिन्होंने अपने सृजन को देश व समाज के हित में समर्पित किया है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस समस्त ब्रह्मांड की रचना भी विश्वकर्मा जी के हाथों से हुई है। ऋग्वेद के 10वे अध्याय के 121वे सूक्त में लिखा है कि विश्वकर्मा जी के द्वारा ही धरती, आकाश और जल की रचना की गई है।विश्वकर्मा पुराण के अनुसार आदि नारायण ने सर्वप्रथम ब्रह्मा जी और फिर विश्वकर्मा जी की रचना की।
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार विश्वकर्मा
कहा जाता है कि सभी पौराणिक संरचनाएं, भगवान विश्वकर्मा द्वारा निर्मित हैं। भगवान विश्वकर्मा के जन्म को देवताओं और राक्षसों के बीच हुए समुद्र मंथन से माना जाता है। पौराणिक युग के अस्त्र और शस्त्र, भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही निर्मित हैं। वज्र का निर्माण भी उन्होंने ही किया था। माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही लंका का निर्माण किया था।

भगवान शिव ने माता पार्वती के लिए एक महल का निर्माण करने के बारे में विचार किया। इसकी जिम्मेदारी शिवजी ने भगवान विश्वकर्मा दी तब भगवान विश्वकर्मा ने सोने के महल को बना दिया। इस महल की पूजा करने के लिए भगवान शिव ने रावण का बुलाया। लेकिन रावण महल को देखकर इतना मंत्रमुग्ध हो गया कि उसने पूजा के बाद दक्षिणा के रूप में महल ही मांग लिया। भगवान शिव ने महल को रावण को सौंपकर कैलाश पर्वत चले गए।इसके अलावा भगवान विश्वकर्मा ने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ नगर का निर्माण भी किया था। कौरव वंश के हस्तिनापुर और भगवान कृष्ण के द्वारका का निर्माण भी विश्वकर्मा ने ही किया था।

भगवान विश्वकर्मा पूजा विधि
सुबह प्रात:काल भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना कर उनकी पूजा और आराधना की जाती है। निर्माण और मशीनी कारखानों में समस्त औजारों की पूजा करें और प्रसाद का वितरण करें।

Vishwakarma is known as the world's first designer and specialist engineer, who helped fabricate a great deal of structures and established the framework stone when the universe was creating. It is likewise said that Ruler Vishwakarma is the person who made paradise, Dwapar, and even Hastinapur. Prior to beginning or introducing a manufacturing plant, Ruler Vishwakarma is consistently venerated. Henceforth, the day has extraordinary importance for those in the line of assembling and machine industry. Specialists, experts, industrialists, money managers, and production line proprietors and administrators pay uncommon respect and hold a puja in their particular work premises. It is accepted that revering Master Vishwakarma expands business. 

The day is commended generally in conditions of Uttar Pradesh, Bihar, Delhi, Maharashtra, West Bengal, and Karnataka. Vishwakarma Jayanti will be praised on September 17, which falls on a Tuesday. 

In the event that you are a finance manager intending to celebrate and respect Master Vishwakarma, here is everything you require to think about: 

Shubh muhurat for the puja 

Vishwakarma Puja falls during the favored day of Kanya Sankranti, which is considered profoundly promising. The Sankrant begins from 7:27 am and puja can be held whenever after this. 

Here are the puja date and vidhi to be remembered: 

Puja Vidhi 

The puja should be possible by an individual or as a team in the processing plant premises or foundation where you work. The puja should just be done in the wake of cleaning up in the first part of the day. 

Initially, it is imperative to beautify and revere the icons in the puja ghar with blossoms and tilak. Apply vermillion, tilak, and akshat on all the devices in the working environment also and afterward offer a few blossoms and spot a kalash close to the icon. You can likewise utilize profound, incense, betel nut, and so forth while revering. 

Taking blossoms, rice close by and pondering Ruler Vishwakarma, admirer should sprinkle blossoms and rice in the house and foundation. Collapsing your hands in love, offer petitions and discuss the accompanying mantra:





ओम आधार शक्तपे नम: और ओम् कूमयि नम: 

ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम: 

You can likewise discuss the mantras while venerating the apparatuses and the machines. A few people likewise play out a havan on this favorable day.

Reactions

Post a Comment

2 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement